प्रकाश कुंज । पटना बिहार में पटना जिले के खगौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक निजी स्कूल के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि मुस्तफापुर गांव निवासी और निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार (50) रविवार की देर रात स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे।
प्रकाश कुंज । पटना बिहार में पटना जिले के खगौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक निजी स्कूल के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि मुस्तफापुर गांव निवासी और निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार (50) रविवार की देर रात स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान डीएवी स्कूल के समीप अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। पुलिस अपराधी की पहचान के लिए घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।