728 x 90

इज़रायली हमलों में मरने वालों की संख्या 1,100 हुयी: ईरान

इज़रायली हमलों में मरने वालों की संख्या 1,100 हुयी: ईरान

प्रकाश कुंज ।  तेहरान   ईरान पर 13 से 24 जून के बीच इजरायल की ओर से किये गये हमलों में मरने वालों की संख्या 1,060 तक पहुँच गयी है। यह जानकारी ईरान के शहीदों एवं वयोवृद्धों के मामलों के फाउंडेशन के प्रमुख सईद ओहादी ने दी है। उन्होंने सोमवार को आईआरआईबी टीवी को दिये साक्षात्कार

प्रकाश कुंज ।  तेहरान   ईरान पर 13 से 24 जून के बीच इजरायल की ओर से किये गये हमलों में मरने वालों की संख्या 1,060 तक पहुँच गयी है।

यह जानकारी ईरान के शहीदों एवं वयोवृद्धों के मामलों के फाउंडेशन के प्रमुख सईद ओहादी ने दी है। उन्होंने सोमवार को आईआरआईबी टीवी को दिये साक्षात्कार में कहा कि गंभीर रूप से घायलों और अज्ञात शवों को देखते हुए यह संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि इजरायल ने 13 जून को ईरान के परमाणु और सैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए कई बड़े हवाई हमले किये थे, जिसमें वरिष्ठ कमांडरों, परमाणु वैज्ञानिकों और नागरिकों की मौत हुयी थी और कई अन्य घायल हुए थे।

वहीं, ईरान ने इजरायली क्षेत्र पर मिसाइल और ड्रोन हमलों से जवाबी कार्रवाई की, जिससे इजरायल को काफी क्षति पहुंची थी। दोनों देशों के बीच 24 जून को युद्धविराम हुआ, जिससे 12 दिनों की अवधि समाप्त हो गयी है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories