प्रकाश कुंज । वाशिंगटन/नयी दिल्ली अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया के सामानों पर 25 प्रतिशत की ऊंची दर से आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही अमेरिका ने म्यांमार सहित 11 अन्य देशों के खिलाफ इससे भी ऊंची दर से आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
प्रकाश कुंज । वाशिंगटन/नयी दिल्ली अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया के सामानों पर 25 प्रतिशत की ऊंची दर से आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है।
इसके साथ ही अमेरिका ने म्यांमार सहित 11 अन्य देशों के खिलाफ इससे भी ऊंची दर से आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ऐसे देश के खिलाफ ऊंचा शुल्क लगाने की नीति के तहत यह निर्णय किए गए हैं जो उनकी राय में व्यापार में अमेरिका के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक योल को लिखे पत्रों में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि ये शुल्क पहली अगस्त से प्रभावी होंगे।
गौरतलब है कि ट्रंप ने अप्रैल में अमेरिका के साथ व्यापार करने वाले भारत समेत कई देशों के खिलाफ ऊंची दर से शुल्क लगाने की घोषणा की थी। बाद में उन्होंने उन पर अमल 90 दिन के लिए रोक लिया था ताकि यह देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौते कर मुद्दे को सुलझा सकें। यह समय सीमा नौ जुलाई को पूरी हो रही है। इससे पहले श्री ट्रंप ने कहा था कि वह कम से कम 12 देशों के खिलाफ सात जुलाई को अपने फैसले के बारे में पत्र लिखेंगे।
भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षी व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहा है लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि उसका नतीजा क्या होगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत किसी भी देश से कोई भी समझौता किसी समय सीमा के दबाव में नहीं करता और भारत सरकार के लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। जापान और द. कोरिया के खिलाफ ऊंचा आयात शुल्क लगाने के ट्रम्प प्रशासन के निर्णय की जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है।
ट्रंप ने इन देशों को इसके जवाब में अमेरिका के खिलाफ शुल्क लगाने की जवाबी कार्रवाई के प्रति आगाह किया है। ट्रम्प ने कहा है कि वे इन मित्र देशों से बातचीत के लिए तैयार हैं और एक अगस्त की समयसीमा 100 प्रतिशत पक्की नहीं है। इससे संकेत मिलता है कि ट्रम्प प्रशासन व्यापार में अमेरिका को रियायतें देने वाले देशों के साथ दृष्टिकोण अनुकूल रखेगा। ट्रम्प ने पत्र में इन देशों को जवाबी कार्रवाई के खिलाफ़ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अमेरिका खिलाफ आयात शुल्क बढ़ाते हैं, तो अमेरिका फिलहाल घोषित शुल्क में उतनी ही वृद्धि और कर देगा। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पत्र पोस्ट करके सूचना दी।
अमेरिका ने म्यांमार और लाओस से आयात पर 40 प्रतिशत, कंबोडिया और थाईलैंड पर 36 प्रतिशत, सर्बिया और बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत, इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत, दक्षिण अफ्रीका और बोस्निया और हर्जेगोविना पर 30 प्रतिशत और कजाकिस्तान, मलेशिया और ट्यूनीशिया पर 25 प्रतिशत कर लगाने की घोषणा की है।
ट्रम्प ने विदेशी नेताओं को लिखे अपने पत्रों में दर का खुलासा करने से पहले ‘केवल’ शब्द लिखा, जिसके जरिये वह यह जताना चाहते हैं कि वह इन देशों पर शुल्क लगाने के मामले में अभी उदारता बरत रहे हैं। ट्रंप का मानना है कि उनके देश की उदार व्यापार नीति का फायदा चीन और अन्य देशों ने इस तरह उठाया है कि अमेरिका में विनिर्माण उद्योग और नौकरियों के अवसर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वह आयात शुल्क बढ़ाकर अमेरिका में विनिर्माण उद्योग को प्रोत्साहित करना चाहते हैं।