728 x 90

वृक्षारोपण महाअभियान: सुबह दस बजे तक सात करोड़ से अधिक पौधे रोपे गये

वृक्षारोपण महाअभियान: सुबह दस बजे तक सात करोड़ से अधिक पौधे रोपे गये

प्रकाश कुंज । लखनऊ  पर्यावरण संरक्षण और धरा को हरा भरा बनाये रखने के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश में पौधारोपण महाभियान-2025 बुधवार को उत्साह और उमंग के साथ शुरु हुआ और सुबह दस बजे तक पूरे प्रदेश में सात करोड़ से अधिक पौधे रोपे जा चुके थे। ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम

प्रकाश कुंज । लखनऊ  पर्यावरण संरक्षण और धरा को हरा भरा बनाये रखने के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश में पौधारोपण महाभियान-2025 बुधवार को उत्साह और उमंग के साथ शुरु हुआ और सुबह दस बजे तक पूरे प्रदेश में सात करोड़ से अधिक पौधे रोपे जा चुके थे।

‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम पर एक दिन में 37 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य के अधिसंख्य इलाकों में सुबह से ही पौधरोपण का सिलसिला शुरु हो गया। नदियों,तालाबों,एक्सप्रेस वे,राजमार्ग के किनारे और पार्को में वृक्षारोपण अभियान में युवाओं के अलावा बच्चों,महिलाओं और बुजुर्ग भी बढ़ चढ़ का हिस्सा ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के उपरांत दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव गये और ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर पौध रोपण किया। मुख्यमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना उनके साथ रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री आज ही आजमगढ़ में भी पौधरोपण करेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज ही बाराबंकी में पौधरोपण करेंगी जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौय मेरठ में और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लखनऊ में पौधरोपण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विधानभवन में पौधरोपण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाया जाएगा। इसके लिए नर्सरियों व अन्य स्थानों पर 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं जबकि सभी मंत्री जिलों में रहकर पौधरोपण करेंगे।

पौधरोपण महाभियान के लिए नामित अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव स्तर के अफसरों को नो़डल अधिकारी नामित किया गया है। पौधरोपण अभियान में 26 विभागों और 25 करोड़ नागरिकों की सहभागिता रहेगी। वन, वन्यजीव व पर्यावरण विभाग मिलकर सर्वाधिक 14 करोड़ से अधिक पौधे रोपेंगे। पौधरोपण महाभियान में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता रहेगी। इस दौरान अटल वन, एकता वन, एकलव्य वन, ऑक्सी वन, शौर्य वन, त्रिवेणी वन, गोपाल आदि वन की स्थापना होगी। 13 प्रमुख नदियों समेत सभी नदियों के समीप कुल 21313.52 हेक्टेयर में तीन करोड़ 56 लाख 26 हजार 329 पौधे लगाए जाएंगे जबकि सड़क किनारे 1.14 करोड़ और एक्सप्रेसवे के किनारे 2.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories