728 x 90

प्रधानमंत्री मोदी को मिला ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी को मिला ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान

प्रकाश कुंज । ब्रासीलिया/नई दिल्ली  ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला दा सिल्वा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया। सम्मान स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की सरकार और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे

प्रकाश कुंज । ब्रासीलिया/नई दिल्ली  ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला दा सिल्वा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया।

सम्मान स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की सरकार और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे गहरे द्विपक्षीय संबंधों को समर्पित किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बहुआयामी भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी का प्रमाण। “राष्ट्रपति इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया।

“प्रधानमंत्री ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए ब्राजील की सरकार और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस पुरस्कार को भारत के 1.4 अरब लोगों और भारत-ब्राजील की गहरी दोस्ती और दोनों देशों के बीच मजबूत लोगों के बीच संबंधों को समर्पित किया।”

इससे पहले, ब्राजील के राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, “ब्रासीलिया में आपका स्वागत है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्राजील आपकी यात्रा के लिए आभारी है। यह बैठक निश्चित रूप से हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को एक नया बढ़ावा देगी।”

प्रधानमंत्री कल ब्राजील की राजकीय यात्रा पर पहुंचे, जो लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। इससे पहले वे 17 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रियो डी जेनेरियो में थे।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories