प्रकाश कुंज । बाराबंकी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोगों से पेड़ लगाने की अपील करते हुये कहा कि जन्मदिन या शादी की सालगिरह जैसे खास मौकों पर आंगनबाड़ी केंद्रों या स्कूलों में जाकर बच्चों को मिठाई बांटें और पेड़ लगाएं। इससे समाज में नए संस्कार जन्म लेंगे और आपके खास दिन की
प्रकाश कुंज । बाराबंकी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोगों से पेड़ लगाने की अपील करते हुये कहा कि जन्मदिन या शादी की सालगिरह जैसे खास मौकों पर आंगनबाड़ी केंद्रों या स्कूलों में जाकर बच्चों को मिठाई बांटें और पेड़ लगाएं। इससे समाज में नए संस्कार जन्म लेंगे और आपके खास दिन की याद भी लंबे समय तक बनी रहेगी।
श्रीमती पटेल बुधवार को भारतीय सेना की बम विस्फोटक कंपनी परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम शामिल होने आई थी। उन्होंने परिसर में पीपल नीम और बरगद के पौधे लगाए।
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मजबूती देने की अपील की। उन्होंने वहां उपस्थित सभी बच्चों को चॉकलेट दिए।
राज्यपाल ने कहा, “आज बच्चों को चिड़िया दिखाने के लिए घरों में घोंसला बनाकर रखना पड़ता है। ऐसी स्थिति क्यों आई। पर्यावरण बचाने का मतलब है खुद को बचाना।” जब पर्यावरण बचेगा तभी हम बचेंगे इस अवसर पर राज्य मंत्री सतीश शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।