प्रकाश कुंज । दमोह मध्यप्रदेश के दमोह जिले में आज सुबह नदी किनारे बैठी एक महिला को मगरमच्छ खींच कर नदी में ले गया। घटना के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी आरएल बागरी ने बताया कि नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम कनिया घाटपटी में आज सुबह एक महिला मालती बाई पत्नी मेघराज सिंह व्यारमा नदी के किनारे
प्रकाश कुंज । दमोह मध्यप्रदेश के दमोह जिले में आज सुबह नदी किनारे बैठी एक महिला को मगरमच्छ खींच कर नदी में ले गया।
घटना के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी आरएल बागरी ने बताया कि नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम कनिया घाटपटी में आज सुबह एक महिला मालती बाई पत्नी मेघराज सिंह व्यारमा नदी के किनारे नहाने के लिए बैठी थी। इसी दौरान एक मगरमच्छ उसे नदी में खींच कर ले गया। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों द्वारा उसे छुड़ाने का काफी प्रयास किया।
वन विभाग एवं राहत दस्ते द्वारा बचाव अभियान के दौरान मगरमच्छ ने महिला को जबड़े से छोड़ दिया, लेकिन तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।