प्रकाश कुंज । भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपालवासियों को उस समय चौंका दिया, जब वे न केवल बेहद सादगीपूर्ण तरीके से भोपाल के न्यूमार्केट पहुंच गए, बल्कि वहां खड़े ठेले वालों से फल लेकर उनका डिजिटल भुगतान किया और उनसे व्यवसाय के बारे में भी चर्चा की। डॉ यादव कल देर
प्रकाश कुंज । भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपालवासियों को उस समय चौंका दिया, जब वे न केवल बेहद सादगीपूर्ण तरीके से भोपाल के न्यूमार्केट पहुंच गए, बल्कि वहां खड़े ठेले वालों से फल लेकर उनका डिजिटल भुगतान किया और उनसे व्यवसाय के बारे में भी चर्चा की।
डॉ यादव कल देर रात अचानक बिना किसी काफिले के न्यूमार्केट पहुंचे और बाजार में आम जनता से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना और ठेले वाले से फल भी खरीदे। उन्होंने फल बेचने वाले को डिजीटल पेमेंट भी किया। उन्होंने ठेले वालों से उनके व्यवसाय के संबंध में बातचीत भी की।
इस दौरान आसपास की जनता मुख्यमंत्री को देख कर रुक गई। ये देख कर मुख्यमंत्री ने आम जनता से भी बातचीत की।यहां से लौटते समय मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रेड सिग्नल पर खुद गाड़ी रोककर ट्रैफिक नियमों का पालन किया। इस तरह उन्होंने यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि कानून का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है, चाहे वह आम हो या विशेष।