728 x 90

देहरादून में बड़ी संख्या में डायनामाइट के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

देहरादून में बड़ी संख्या में डायनामाइट के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

प्रकाश कुंज । देहरादून  उत्तराखंड के देहरादून जिले में पुलिस ने बड़ी संख्या में डायनामाइट बरामद किए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून, अजय सिंह ने बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र

प्रकाश कुंज । देहरादून  उत्तराखंड के देहरादून जिले में पुलिस ने बड़ी संख्या में डायनामाइट बरामद किए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून, अजय सिंह ने बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र त्यूणी की पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि एक ऑल्टो कार की जांच के दौरान पांच पेटी डायनामाइट बरामद की जिनका कुल वजन 125 किलोग्राम था।

उन्होंने बताया कि कार पर सवार लोगों से विस्फोटक पदार्थ के परिवहन संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए लेकिन वे दिखा नहीं पाए। उनपर अवैध विस्फोटक पदार्थ रखने के लिए थाना त्यूनी में धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत मुकदमा संख्या 19/2025 दर्ज किया गया।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हिमाचल प्रदेश के रिंकू पुत्र पानू राम, ग्राम बलंग, थाना ठियोग, शिमला, आयु 37 वर्ष; रोहित पुत्र बिशन सिंह, ग्राम रोणाहाट, थाना सिलाई, जनपद सिरमौर, आयु 19 वर्ष और सुनील पुत्र केवल राम, ग्राम सैडोली, थाना कोटखाई, जनपद शिमला, आयु 38 वर्ष के रूप में हुई है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories