प्रकाश कुंज । भरतपुर राजस्थान में करौली में मंडरायल के रोधई घटा के पास कैमकच्छ की पुलिया पर गुरुवार को बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गयी महिला का शुक्रवार सुबह तक कोई सुराग नहीं लग सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुन्दौरी मीणा शाम को अन्य महिलाओं के साथ पुलिया पार कर रही
प्रकाश कुंज । भरतपुर राजस्थान में करौली में मंडरायल के रोधई घटा के पास कैमकच्छ की पुलिया पर गुरुवार को बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गयी महिला का शुक्रवार सुबह तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुन्दौरी मीणा शाम को अन्य महिलाओं के साथ पुलिया पार कर रही थी। इसी दौरान पानी का तेज बहाव आया, जिससे महिला का पैर फिसल गया और वह पानी में बह गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन देर शाम तक महिला का कोई सुराग नहीं लगा। सुबह से उसकी तलाश की जा रही है।
लगातार तेज बारिश के कारण क्षेत्र में जगह जगह पुलियाओं पर पानी का बहाव काफी तेज है। इससे ग्रामीणों को जोखिम उठाकर पुलियाओं को पार करना पड़ रहा है।