प्रकाश कुंज । जयपुर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शुक्रवार को अजमेर स्थित निम्बार्क तीर्थ पहुँचे। देवनानी ने आचार्य पीठाधीष्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री ‘श्रीजी’ का अभिनन्दन किया । देवनानी ने अखिल भारतीय निम्बार्काचार्य पीठ, निम्बार्क तीर्थ के पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री “श्रीजी” महाराज से आशीवार्द भी प्राप्त किया। निम्बार्क पीठ अनादि काल से
प्रकाश कुंज । जयपुर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शुक्रवार को अजमेर स्थित निम्बार्क तीर्थ पहुँचे।
देवनानी ने आचार्य पीठाधीष्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री ‘श्रीजी’ का अभिनन्दन किया । देवनानी ने अखिल भारतीय निम्बार्काचार्य पीठ, निम्बार्क तीर्थ के पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री “श्रीजी” महाराज से आशीवार्द भी प्राप्त किया।
निम्बार्क पीठ अनादि काल से वेदों, संस्कृत और भगवद्भक्ति का प्रकाश चारों ओर फैला रही है।