जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत जयपुर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े ने सुशासन को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का काम किया है। जयपुर में शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत जयपुर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े ने सुशासन को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का काम किया है। जयपुर में शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग की। शिविरों में 16 विभागों द्वारा आमजन से जुड़े 63 तरह के कार्यों को मौके पर ही अंजाम दिया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जयपुर जिले में आयोजित 477 शिविरों में कुल 51 लाख 20 हजार 198 तरह के कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन किया गया। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग के 21 हजार 351, ग्रामीण विकास विभाग के 4 लाख 97 हजार 842, पंचायती राज विभाग के 5 लाख 4 हजार 740, विद्युत विभाग के 82 हजार 236, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के 26 हजार 680, जल संसाधन विभाग के 67 हजार 384 कार्यों का संपादन किया गया है।
वहीं, कृषि विभाग के 80 हजार 501, वन विभाग के 18 लाख 12 हजार 484, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 1 लाख 51 हजार 861, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 8 लाख 53 हजार 12, पशुपालन विभाग के 5 लाख 86 हजार 398, जनजातीय विकास विभाग के 28, शिक्षा विभाग के 4 लाख 22 हजार 875, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 12 हजार 706 एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के 13 हजार 315 कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन कर लाखों आमजन तक राहत पहुंचाई गई है।
जयपुर जिले के आमेर उपखंड में आयोजित 23 शिविरों में 4 लाख 48 हजार 250, सांभर में आयोजित 21 शिविरों में 2 लाख 69 हजार 458, जोबनेर में आयोजित 22 शिविरों में 2 लाख 48 हजार 557, जयपुर प्रथम उपखंड में आयोजित 14 शिविरों में 1 लाख 47 हजार 971, दूदू में आयोजित 18 शिविरों में 2 लाख 41 हजार 656, मौजमाबाद में आयोजित 23 शिविरों में 2 लाख 55 हजार 983, फागी में आयोजित 19 शिविरों में 3 लाख 30 हजार 203, शाहपुरा में आयोजित 34 शिविरों में 4 लाख 34 हजार 804, बस्सी में आयोजित 52 शिविरों में 3 लाख 28 हजार 92 कार्यों का निस्तारण किया गया।
वहीं, किशनगढ़ रेनवाल में आयोजित 25 शिविरों में 2 लाख 51 हजार 697, सांगानेर में आयोजित 17 शिविरों में 1 लाख 69 हजार 23, चाकसू में आयोजित 47 शिविरों में 3 लाख 55 हजार 802, जमवारामगढ़ में आयोजित 57 शिविरों में 5 लाख 17 हजार 736, रामपुरा डाबड़ी में आयोजित 36 शिविरों में 2 लाख 99 हजार 356, चौमूं में आयोजित 47 शिविरों में 6 लाख 51 हजार 391, माधोराजपुरा में आयोजित 22 शिविरों में एक लाख 70 हजार 219 कार्य हुए।