प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली अमेरिका की विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने शनिवार को कहा कि वह अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए चल रही जांच में मदद कर रही है और यह सहयोग जारी रहेगा। विमान विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि वैश्विक विमानन उद्योग के स्थापित नियमों के
प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली अमेरिका की विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने शनिवार को कहा कि वह अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए चल रही जांच में मदद कर रही है और यह सहयोग जारी रहेगा।
विमान विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि वैश्विक विमानन उद्योग के स्थापित नियमों के अंतर्गत उसने फिलहाल जांच का काम भारत के विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) पर छोड़ रखा है जो इस समय मुख्य जांच एजेंसी है।
बोइंग ने 12 जून को एयर इंडिया की उड़ान संख्या 171 में मारे गए यात्रियों और चालक दल के सदस्यों तथा जमीन पर हताहत लोगों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा है,“हम जांच में और अपने ग्राहक (एयर इंडिया) की मदद करते रहेंगे। हम संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के प्रोटोकॉल का, जिसे अनुलग्नक 13 के रूप में जाना जाता है, पालन करते हुए एआई171 के बारे में जानकारी के लिए एएआईबी के साथ सहयोग करेंगे।”
यह बयान एएआईबी की ओर से उड़ान संख्या एआई 171 के अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़े 787-8 ड्रीमलाइनर की दुर्घटना की जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी करने के बाद आया है। इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 और ज़मीन पर 30 लोग मारे गए थे।