प्रकाश कुंज । देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध युद्धस्तर पर चल रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत दूसरे दिन शनिवार को देहरादून पुलिस ने 23 ढोंगी बाबा गिरफ्तार किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि छद्मवेष धारी अभियुक्तों द्वारा लोगो की आस्था से खिलवाड़ बिल्कुल भी
प्रकाश कुंज । देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध युद्धस्तर पर चल रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत दूसरे दिन शनिवार को देहरादून पुलिस ने 23 ढोंगी बाबा गिरफ्तार किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि छद्मवेष धारी अभियुक्तों द्वारा लोगो की आस्था से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन एक बांग्लादेशी नागरिक सहित कुल पच्चीस ढोंगी बाबा पकड़े गए थे। जबकि आज सुबह से अभी तक तेईस अन्य ढोंगी छद्मवेष में हिरासत में लिए गए हैं। आज पकड़े गए अभियुक्तों में से 10 लोग अन्य राज्यों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में ये अभियान लगातार जारी रहेगा।