प्रकाश कुंज । जैसलमेर राजस्थान के जैसलमेर जिले में बासनपीर गांव में पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हुए पथराव और मारपीट के मामले में मुख्य षडयंत्रकर्ता हासम खां सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि मामले
प्रकाश कुंज । जैसलमेर राजस्थान के जैसलमेर जिले में बासनपीर गांव में पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हुए पथराव और मारपीट के मामले में मुख्य षडयंत्रकर्ता हासम खां सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस की विशेष टीमों का गठन थानाधिकारी कोतवाली प्रेमदान और थानाधिकारी सदर बगड़ूराम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए मुख्य षडयंत्रकर्ता हासम खां सहित 23 आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हासमखां ने उच्च अधिकारियों को गुमराह कर इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है वहीं घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों में हासमखां के अलावा मरवत, (35), सुमरि (19), तीजा (35), हुरा (30), हसीना (25), ईतिया (30), ईस्लाम खां (20), जाकिर खां (28), बच्चें खान (25), सुभान खां (70), बसीर खां (27), राणे खां (50), आसीन खांन (23), इमामत (22), मदीना (31), जामा (24), बिस्मिला (30), अनीमत (50), बिस्मिल्ला पत्नी सादक खां (24 ), असीयत (55), नजीरां (20) और हसीना पत्नी हलीम खां (30) शामिल हैं। इनमें अधिकांश बासनपीर जूनी, पुलिस थाना सदर, जैसलमेर के निवासी हैं जबकि आसीन खान फलौदी जिले के भोजाकोर का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है और जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।