728 x 90

पानी की आवक बढ़ने पर पांचना बांध का एक गेट खोला

पानी की आवक बढ़ने पर पांचना बांध का एक गेट खोला

प्रकाश कुंज । करौली  राजस्थान में करौली के पांचना बांध में तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रविवार शाम को बांध का एक गेट खोलकर गम्भीर नदी के रास्ते फिर से पानी की निकासी शुरू की गई है। जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बांध के अधिकतम जल स्तर 258.62 मीटर के

प्रकाश कुंज । करौली  राजस्थान में करौली के पांचना बांध में तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रविवार शाम को बांध का एक गेट खोलकर गम्भीर नदी के रास्ते फिर से पानी की निकासी शुरू की गई है।

जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बांध के अधिकतम जल स्तर 258.62 मीटर के मुकाबले जलस्तर के 258.20 मीटर पर पहुंचते ही बांध के गेट नंबर चार को करीब तीन इंच खोलकर इससे 333 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि मानसून सत्र में रविवार को तीसरी बार बांध के गेट खोले गए हैं। विभाग ने गम्भीर नदी क्षेत्र के निवासियों को अपने मवेशियों को पानी के बहाव से दूर रखने की हिदायत के साथ सतर्क रहने की सलाह दी है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories