प्रकाश कुंज । सीहोर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में भारी बारिश के बीच एक ही परिवार के चार सदस्य पानी के तेज बहाव में बह गए, जिसके बाद परिवार के एक बच्चे को बचा लिया गया। हादसा कल रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायां निवासी एक परिवार के साथ हुआ। एक बेटे को तुरंत निकाल लिया
प्रकाश कुंज । सीहोर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में भारी बारिश के बीच एक ही परिवार के चार सदस्य पानी के तेज बहाव में बह गए, जिसके बाद परिवार के एक बच्चे को बचा लिया गया।
हादसा कल रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायां निवासी एक परिवार के साथ हुआ। एक बेटे को तुरंत निकाल लिया गया, वहीं माता-पिता और एक पुत्र की तलाश नहीं हो सकी। वहीं कल ही कोलार डेम में नहाने उतरे दो युवक भी डूब गए। दोनों भोपाल में रहकर पढ़ाई करते थे, जो अपने दो अन्य साथियों के साथ कोलार डेम पहुंचे थे।
पुलिस क़े अनुसार रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मालीबांया निवासी अताउर्रहमान अपनी पत्नी रफत, 10 साल के बेटे रिवजर व ढाई साल के ओरम के साथ ग्राम सुरई की सोलवी नदी में पिकनिक मनाने और नहाने के लिए पहुंचे थे। पिछले दो दिन से हो रही बरसात के बाद जंगली क्षेत्र व पहाड़ी पट्टी से तेजी से पानी आने के कारण नदी का जलस्तर अचानक ही बढ़ गया। जलस्तर बढऩे से पति-पत्नी और ढाई साल का मासूम जलमग्न हो गए। समय रहते 10 वर्ष का बालक नदी से बाहर निकल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेहटी थाना पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन देर रात तक किसी का पता नहीं चल सका।
वहीं बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में आने वाले कोलार डेम पर भोपाल से चार युवक प्रिंस सिंह, उज्जवल त्रिपाठी अपने दो साथियों शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल के साथ पहुंचे थे। बताया जाता है कि डेम की पाल पर चढक़र ये चारों युवक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पहुंचे और डेम उतरकर नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से प्रिंस सिंह और उज्जवल त्रिपाठी डूब गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तलाश शुरु की।