प्रकाश कुंज । भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी दुबई यात्रा के दौरान निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश आपको बुला रहा है, प्रदेश में निवेश करें, आपको रिटर्न गिफ्ट देने में कोई कमी नहीं रहेगी। डॉ. यादव कल प्रवासी भारतीयों के फ्रेंड्स ऑफ एमपी
प्रकाश कुंज । भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी दुबई यात्रा के दौरान निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश आपको बुला रहा है, प्रदेश में निवेश करें, आपको रिटर्न गिफ्ट देने में कोई कमी नहीं रहेगी।
डॉ. यादव कल प्रवासी भारतीयों के फ्रेंड्स ऑफ एमपी इंटरनेशनल समूह के साथ संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अब देश का सर्वाधिक प्रगतिशील प्रदेश बन गया है। निवेशकों के लिए सरकार ने सभी द्वार खोल दिए हैं। सरकार ने निवेशकों के लिए 18 प्रकार की पारदर्शी औद्योगिक नीतियां लागू की हैं। सभी औद्योगिक नीतियां बेहद साफ सुथरी हैं। मध्यप्रदेश में आने वाले निवेशकों को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश आपको बुला रहा है, हम पर भरोसा करें, मध्यप्रदेश में निवेश करें, हम भी आपको रिटर्न गिफ्ट देने में कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने निवेशकों से कहा कि यदि आप मध्यप्रदेश के लोगों को रोजगार देने वाला कोई बड़ा उद्योग लगाते हैं तो हमारी सरकार अगले 10 साल तक प्रति लेबर 5 हजार रुपए की सहायता राशि भी मुहैया कराएगी। यदि मेडिकल एजुकेशन या मेडिकल कॉलेज जैसा बड़ा कोई निवेश करना चाहते हैं तो, सरकार आपको मात्र एक रूपए में जमीन देगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग केंद्रित पारदर्शी नीतियां लागू की हैं। जहां उद्योगपतियों को निवेश करने और इंडस्ट्री शुरू करने के लिए सिंगल विंडो फैसिलिटी प्रदान की जा रही है। निवेशकों को उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाती है। उद्योगपतियों को बिजली कनेक्शन में छूट दी जा रही है। प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और जीआईएस के माध्यम से लगभग 30 लाख करोड़ का निवेश मिला है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि व्यापारी अपनी युक्ति बुद्धि से उद्यमशीलता को बढ़ाते हैं। प्रदेश के पन्ना में हीरा मिलता है, लेकिन मध्यप्रदेश के हीरे दुबई में भी मिल रहे हैं। उद्योगपति एक मौसम विज्ञानी की तरह हवा का रुख पकड़ लेते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, जिन्होंने भारत ही नहीं, दूसरे देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की भी कठिन समय में हर संभव मदद की है। विकास का रास्ता भारत से होकर ही गुजरता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय लोग दूध में शक्कर की तरह घुल मिल जाते हैं, जो दुनियाभर में मिठास घोल रहे हैं। दुबई में निर्मित स्वामीनारायण का मंदिर में सभी संप्रदायों की झलक नजर आती है।
यूएई में भारतीय महावाणिज्यदूत सतीश सिवान ने कहा कि यूएई में 44 लाख प्रवासी भारतीय निवास करते हैं। मध्यप्रदेश न केवल भारत का हृदय प्रदेश है, बल्कि यह यूएई में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के लिए भी हृदय के समान है।