प्रकाश कुंज । जयपुर राजस्थान में जोधपुर – मारवाड़ रेलखंड के पाली मारवाड़ यार्ड में भारी वर्षा एवं जल भराव के कारण जोधपुर- साबरमती रेलसेवा और जैसलमेर -काठगोदाम रेलसेवा को मार्ग परिवर्तित करके संचालित किया गया है। रेलवे आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर- साबरमती रेलसेवा जो सोमवार को जोधपुर से प्रस्थान किया
प्रकाश कुंज । जयपुर राजस्थान में जोधपुर – मारवाड़ रेलखंड के पाली मारवाड़ यार्ड में भारी वर्षा एवं जल भराव के कारण जोधपुर- साबरमती रेलसेवा और जैसलमेर -काठगोदाम रेलसेवा को मार्ग परिवर्तित करके संचालित किया गया है।
रेलवे आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर- साबरमती रेलसेवा जो सोमवार को जोधपुर से प्रस्थान किया है वह परिवर्तित मार्ग वाया केरला -लूनी – समदडी- भीलड़ी एवं पालनपुर होकर संचालित की गई है।
इसी तरह गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर -काठगोदाम रेलसेवा जो जैसलमेर से रवाना हुई है वह अपने परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- मेड़ता रोड- फुलेरा एवं जयपुर होकर संचालित की गई है।