728 x 90

बिजली गिरने से किसान की मौत

बिजली गिरने से किसान की मौत

प्रकाश कुंज । भीलवाड़ा  राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केसरपुरा निवासी रामकिशन मीणा (70) रविवार को खेत में यूरिया खाद डाल रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गयी।

प्रकाश कुंज । भीलवाड़ा  राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केसरपुरा निवासी रामकिशन मीणा (70) रविवार को खेत में यूरिया खाद डाल रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गयी। इसी दौरान रामकिशन पर बिजली गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव राजकीय अस्पताल के शवगृह भिजवा दिया गया। सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

एक अन्य घटना में सुभाषनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे शंभूलाल (45) घर से पैदल ही खेत जा रहे थे। इसी दौरान छापरी चौराहा पर एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories