728 x 90

अज्ञात हमलावरों ने की महिला की बेरहमी से हत्या

अज्ञात हमलावरों ने की महिला की बेरहमी से हत्या

प्रकाश कुंज । फगवाड़ा  पंजाब में जालंधर के लोहियां-मक्खू रोड पर राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क ने मंगलवार को बताया कि कल लोहियां सब-डिवीजन शाहकोट लोहियां पुलिस थाने में सूचना मिली कि मक्खू रोड पर

प्रकाश कुंज । फगवाड़ा  पंजाब में जालंधर के लोहियां-मक्खू रोड पर राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क ने मंगलवार को बताया कि कल लोहियां सब-डिवीजन शाहकोट लोहियां पुलिस थाने में सूचना मिली कि मक्खू रोड पर एक महिला दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पुलिस को मौक पर पहुंचने पर शुरुआती जांच में पता चला कि महिला की गर्दन पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया है।
मृतका की पहचान हरजीत कौर पत्नी तलविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से फिरोजपुर शहर की रहने वाली थी और फिलहाल गुरु नानक कॉलोनी, लोहियां खास में रहती थी।

उन्होने बताया कि मृतका के पिता साधु सिंह निवासी गांव टुरना के बयान के आधार पर लोहियां पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नकोदर में रखवा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी तरह की लूट की बात सामने नहीं आई। हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस हर कोण से जांच कर रही है। पुलिस ने कहा हत्या का मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories