प्रकाश कुंज । भदोही उत्तर प्रदेश में कालीन नगरी भदोही में कालीन निर्माण में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ महिलायें अब हाईटेक नर्सरी में सब्जियों के पौधे तैयार कर बेहतर कमाई करेंगी और परिवार के आर्थिक स्तम्भ की मजबूती का आधार बनेंगी। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने मंगलवार को बताया कि
प्रकाश कुंज । भदोही उत्तर प्रदेश में कालीन नगरी भदोही में कालीन निर्माण में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ महिलायें अब हाईटेक नर्सरी में सब्जियों के पौधे तैयार कर बेहतर कमाई करेंगी और परिवार के आर्थिक स्तम्भ की मजबूती का आधार बनेंगी।
जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने मंगलवार को बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां में बनी एक करोड़ 28 लाख के हाईटेक नर्सरी का संचालन अब समूह की महिलाएं करेंगी। हाईटेक नर्सरी में करीब ढाई लाख सब्जियों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। नर्सरी का संचालन अब रमाबाई स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। इससे पहले उद्यान विभाग इसका संचालन था। महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबन बनाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दो दर्जन से अधिक हाईटेक नर्सरियां तैयार की गई हैं।
उन्होंने बताया कि हाईटेक नर्सरियों में करीब ढाई लाख सब्जियों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जिनमें डेढ़ लाख टमाटर, 50 हजार मिर्च, बीस हजार शिमला मिर्च, 15 हजार पत्ता गोभी और 15 हजार फूल गोभी समेत अन्य पौधे शामिल हैं। बताया कि दो रूपए एक सब्जी का पौधा किसानों को दिए जाते हैं। जिले में किसानों का एक तबका परंपरागत खेती को छोड़ कर अब तकनीकि खेती की तरफ कदम बढ़ा चुका है। जिसके परिणाम स्वरूप सब्जी के पौधों की मार्केटिंग के लिए किसी तरह की परेशानियां नहीं होने वाली हैं।
कालीन नगरी की हजारों कामकाजी घरेलू महिलाएं गृहस्थी का कामकाज निबटाकर कालीन की काती खोलाई, बुनाई व टफ्टेड कालीनों की लिटेक्सिंग जैसे कार्य कर घर की आर्थिक मजबूती में मददगार साबित होती थी। अब हाईटेक नर्सरी का काम मिलने से महिलाओं के सामने रोजगार की समस्या का स्थाई समाधान संभव हो सकेगा।