728 x 90

डीआरआई ने बेंगुलुरु हवाई अड्डे पर एक यात्री से जब्त की चार किलो कोकीन

डीआरआई ने बेंगुलुरु हवाई अड्डे पर एक यात्री से जब्त की चार किलो कोकीन

प्रकाश कुंज ।  नयी दिल्ली  राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से चार किलोग्राम से अधिक कोकीन ज़ब्त की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है। इस प्रकरण में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से शनिवार को

प्रकाश कुंज ।  नयी दिल्ली  राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से चार किलोग्राम से अधिक कोकीन ज़ब्त की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है। इस प्रकरण में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

वित्त मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने शुक्रवार को सुबह दोहा से बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचे एक भारतीय पुरुष यात्री को रोका। उसके सामान की सावधानीपूर्वक जाँच करने पर पता चला कि उसके पास दो सुपरहीरो कॉमिक्स ओर पत्रिकाएँ थीं, जो असामान्य रूप से भारी थीं। अधिकारियों ने पत्रिकाओं के कवर में छिपाकर रखे गए सफेद पाउडर को सावधानीपूर्वक बरामद किया।

पाउडर में कोकीन होने की पुष्टि हुई। बरामद कोकीन का वजन 4,006 ग्राम (चार किलोग्राम से अधिक) था और इसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 40 करोड़ रुपये था। इसे एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत ज़ब्त कर लिया गया है।

इसके बाद यात्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और कल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एजेंसी मामले की आगे जांच कर रही है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories