728 x 90

जम्मू में झज्जर कोटली के पास बस पलटने से आठ यात्री घायल

जम्मू में झज्जर कोटली के पास बस पलटने से आठ यात्री घायल

प्रकाश कुंज ।  जम्मू   जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के बाहरी इलाके झज्जर कोटली के पास शनिवार को एक बस के पलटने से कम से कम आठ यात्री घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि उधमपुर से जम्मू जा रही एक बस झज्जर कोटली के पास चालक के नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो

प्रकाश कुंज ।  जम्मू   जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के बाहरी इलाके झज्जर कोटली के पास शनिवार को एक बस के पलटने से कम से कम आठ यात्री घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि उधमपुर से जम्मू जा रही एक बस झज्जर कोटली के पास चालक के नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना की सूचना मिलने के द पुलिस टीम स्थानीय लोगों के साथ तुरंत हरकत में आयी और बचाव अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गयी है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories