प्रकाश कुंज । अलवर राजस्थान में अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गयी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामावतार मीणा की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू सुबह करीब साढ़े पांच बजे दूध लेने गयी थी। वह पटरियां पार करके निकल गयी
प्रकाश कुंज । अलवर राजस्थान में अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामावतार मीणा की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू सुबह करीब साढ़े पांच बजे दूध लेने गयी थी। वह पटरियां पार करके निकल गयी थी कि इसी दौरान वहीं एक वृद्ध महिला पटरी पार कर रही थी । उसकी सहायता के लिए वह दोबारा पटरी पर लौटी । तभी तेज रफ्तार से आ रही रानीखेत एक्सप्रेस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया । इससे खुशबू की मौके पर ही मौत हो गयी ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।