728 x 90

बनास नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से यातायात अवरुद्ध

बनास नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से यातायात अवरुद्ध

प्रकाश कुंज । सवाई माधोपुर  राजस्थान में बीसलपुर बांध से गुरुवार शाम छह हजार क्यूसेक पानी की निकासी के चलते सवाईमाधोपुर में बनास नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से चौथ का बरवाड़ा-शिवाड़ मार्ग पर आवागमन एवं यातायात अवरुद्ध हो गया है । आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस मार्ग के अवरूद्ध हो जाने

प्रकाश कुंज । सवाई माधोपुर  राजस्थान में बीसलपुर बांध से गुरुवार शाम छह हजार क्यूसेक पानी की निकासी के चलते सवाईमाधोपुर में बनास नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से चौथ का बरवाड़ा-शिवाड़ मार्ग पर आवागमन एवं यातायात अवरुद्ध हो गया है ।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस मार्ग के अवरूद्ध हो जाने से सबसे ज्यादा परेशानी शिवाड़ एवं आसपास के अन्य कई गांवों के लोगों को उठानी पड़ रही है। उन्हें 25 किलोमीटर दूर शिवाड़ पहुंचने के लिए अब 70 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ेगा ।

उधर बीसलपुर बांध की जलनिकासी से चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में बनास नदी में बढ़ रहे जलस्तर को देखते प्रशासन ने चेतावनी जारी करके बनास नदी से होकर जाने वाले सभी मार्गों को मिट्टी डालकर दोनों ओर से बंद कर दिया है। लोगों से निचले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गयी है । साथ ही यहां सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है ।

उल्लेखनीय है वर्ष 2004 में बीसलपुर बांध में सबसे पहले पानी रोका गया था। उसके बाद यह पहला मौका है जब जुलाई में बीसलपुर बांध से पानी की निकासी की गई है । इससे पहले अगस्त एवं सितंबर में ही इसके गेट खोले गए थे, लेकिन इस बार जुलाई में हुई जबरदस्त बारिश के चलते ऐसी स्थिति आई है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories