प्रकाश कुंज । गांधीनगर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आदिवासी बहुल और सुदूरवर्ती गांवों डांग, दाहोद, साबरकांठा तथा अरवल्ली के लिए मोबाइल चिकित्सा वैन का शुक्रवार को अहमदाबाद में लोकार्पण किया । गुजरात रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजयभाई पटेल के मार्गदर्शन में तथा आरईसी फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से शुरू की गईं मोबाइल चिकित्सा
प्रकाश कुंज । गांधीनगर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आदिवासी बहुल और सुदूरवर्ती गांवों डांग, दाहोद, साबरकांठा तथा अरवल्ली के लिए मोबाइल चिकित्सा वैन का शुक्रवार को अहमदाबाद में लोकार्पण किया ।
गुजरात रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजयभाई पटेल के मार्गदर्शन में तथा आरईसी फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से शुरू की गईं मोबाइल चिकित्सा वैन वैन के जरिये जरूरतमंद आदिवासियों स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष उत्सव के उपलक्ष्य में आदिवासी गावों में हर घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए यह पहल की गयी है ।
जीपीआरएस सुविधा से सज्ज इस मोबाइल चिकित्सा वैन में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट तथा चालक सहित प्रशिक्षित टीम उपलब्ध होगी और प्रत्येक गली- मोहल्ले में बीमार तथा जरूरतमंद लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करायेगी ।
रेडक्रॉस सोसाइटी गुजरात में समाज कल्याण तथा जन समुदाय के उत्थान के लिए अनेक स्वास्थ्योन्मुखी तथा मानवीय कार्यक्रम चला रही है। यह प्राकृतिक तथा मानवसृजित आपदाओं का शिकार लोगों की सहायता करने वाली और लोगों के दुःख काफी हद तक दूर करने वाली बड़ी से बड़ी मानवीय संस्थाओं में एक है ।