प्रकाश कुंज । जयपुर राजस्थान में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से 18 जुलाई से चल रहा न्यायिक बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा । इसके साथ ही जयपुर में कुछ कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहे। कुछ पदाधिकारी 14 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं । राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के संयोजक
प्रकाश कुंज । जयपुर राजस्थान में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से 18 जुलाई से चल रहा न्यायिक बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा ।
इसके साथ ही जयपुर में कुछ कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहे। कुछ पदाधिकारी 14 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं ।
राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के संयोजक सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि सोमवार को भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक कर्मचारियों की माँगों पर सरकार विचार नहीं करेगी, तब तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा ।
इस बीच बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया, राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन सहित कई बार एसोसिएशन एवं कई नेताओं ने भी कर्मचारियों की माँगों का समर्थन किया है ।
उल्लेखनीय है कि पूरे राजस्थान के न्यायिक कर्मचारी अपनी वेतन विसंगतियों को दूर करने की माँग को लेकर 18 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर हैं । इस बीच राजस्थान न्यायालय ने कर्मचारियों की हड़ताल को अवैध बताते हुए काम पर लौटने के आदेश दिए थे, लेकिन कर्मचारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना नहीं करते हुए सामूहिक हड़ताल का निर्णय लिया है । उधर राज्य सरकार के स्तर पर भी वार्ता के दौर तेज हो गए हैं । कर्मचारियों को उम्मीद है कि सोमवार तक कोई ठोस परिणाम निकल जाएगा । वहीं हड़ताल के चलते रहा परिवादी बेहद परेशान हो रहे हैं ।