प्रकाश कुंज । रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कहने को तो स्मार्ट सिटी है, पर यहां हर सुविधाएं हैं जो शहर को आधुनिक बनाती है ये दावा नगर निगम करते आया है, लेकिन हर साल बारिश का मौसम आते ही नगर निगम के दावों की पोल खुल जाती है । शुक्रवार रात शहर में हुई
प्रकाश कुंज । रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कहने को तो स्मार्ट सिटी है, पर यहां हर सुविधाएं हैं जो शहर को आधुनिक बनाती है ये दावा नगर निगम करते आया है, लेकिन हर साल बारिश का मौसम आते ही नगर निगम के दावों की पोल खुल जाती है ।
शुक्रवार रात शहर में हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खोल दी । कल रात हुई बारिश के बाद शहर के कई ऐसे हिस्से हैं जहां पानी भर गया और लोगों को परेशान होना पड़ा यही नहीं कई स्थानों पर तो लोगों के घरों में पानी घुस आया है ।
शहर के वार्ड क्रमांक 35 का हाल बेहाल है यहां नाले का पानी लोगो के घरों में घुस आया है जिसे निकालने जनता घंटों से मशक्कत कर रही है । जलभराव की इस स्थिति से छोटे बच्चे और महिलाएं ज्यादा परेशान है । जलभराव से जहरीले जीव जंतुओं का भी खतरा वॉर्ड वासियों पर बना हुआ है ।
नेता-मंत्री सिर्फ़ आश्वासन देकर जनता का दिल जीत कर चले जाते हैं लेकिन बरसात में उनकी जान जोखिम में रहती है । इतना जलभराव होने के बावजूद अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या नेता यहां नहीं पहुंचा है। वॉर्ड क्रमांक 35 के अलावा शहर में प्रोफ़ेसर कालोनी एरिया,पंडरी मुख्य मार्ग, विधानसभा रोड़ अशोका रतन के सामने और भी अन्य इलाके ऐसे हैं जो जलमग्न हैं ।
रायपुर के वार्ड नंबर 35 के वार्ड पार्षद आकाश शर्मा ने कहा,“सिर्फ़ मेरे वॉर्ड में ही नहीं समूचे रायपुर शहर में ये स्थिति पैदा हुई है । वर्तमान में मै वीआईपी रोड में हूं यहां भी जलभराव है । प्रदेश सरकार नगरीय निकाय में स्वक्षता अवॉर्ड की पैरवी करती है लेकिन इस समस्या का निदान नहीं कर पा रही । हमने कई बार कहा सभी को मिलकर इस परेशानी से लड़ना पड़ेगा नीति बनानी पड़ेगी जैसे इंदौर में हुआ है ठीक वैसे ही नीति बनाकर प्वाइंट बनाए जाए जहां बारिश में जलभराव होता है एक-एक कर उस प्वाइंट से दिक्कत दूर की जाए ।”