728 x 90

अनूपगढ़ पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

अनूपगढ़ पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

प्रकाश कुंज । अनूपगढ़ पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है । थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि अनूपगढ़ निवासी सुरेंद्रपाल सिंह पुत्र मुकुट सिंह ने अनूपगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी

प्रकाश कुंज । अनूपगढ़ पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है ।
थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि अनूपगढ़ निवासी सुरेंद्रपाल सिंह पुत्र मुकुट सिंह ने अनूपगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई नीरज कुमार यादव का परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए उत्तर प्रदेश गया हुआ था। 6 मई 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर के मेन गेट और तीन कमरों के ताले तोड़ दिए ।
चोरों ने घर से एक एलसीडी टीवी, एक नीले रंग की बजाज सीटी 100 मोटरसाइकल, लगभग 1 क्विंटल गेहूं (3 कट्टों में), दो गुल्लक और अन्य सामान चुरा लिया । चोरों ने घर में तोड़फोड़ भी की थी । इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी ।
मामले में थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और उनकी टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की । पुलिस टीम ने इस चोरी का खुलासा करते हुए सुखजीत सिंह(22) उर्फ सुखा पुत्र बलवंत सिंह निवासी वार्ड न. 3, अनूपगढ़ को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सारा सामान भी बरामद कर लिया है । गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल गहनता से पूछताछ और अनुसंधान जारी है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories