728 x 90

शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने भीलवाड़ा में उर्वरक फैक्ट्री एवं कृषि उपज मंडी का किया निरीक्षण

शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने भीलवाड़ा में उर्वरक फैक्ट्री एवं कृषि उपज मंडी का किया निरीक्षण

जयपुर । शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी  राजन विशाल ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, हमीरगढ़ स्थित ओसवाल फासकेम इंडिया लिमिटेड (सिंगल सुपर फॉस्फेट) फैक्ट्री एवं पालड़ी स्थित प्रस्तावित कृषि उपज मंडी स्थल का निरीक्षण किया ।  विशाल ने समृद्धि केंद्र पर यूरिया, डीएपी सहित अन्य उर्वरक आदानों की

जयपुर । शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी  राजन विशाल ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, हमीरगढ़ स्थित ओसवाल फासकेम इंडिया लिमिटेड (सिंगल सुपर फॉस्फेट) फैक्ट्री एवं पालड़ी स्थित प्रस्तावित कृषि उपज मंडी स्थल का निरीक्षण किया ।
 विशाल ने समृद्धि केंद्र पर यूरिया, डीएपी सहित अन्य उर्वरक आदानों की उपलब्धता, स्टॉक एवं वितरण की जानकारी ली । उन्होंने पॉस मशीन से स्टॉक का मिलान कर त्वरित सत्यापन किया । इसके साथ ही उन्होंने उर्वरकों के साथ की जा रही टैगिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पालड़ी क्षेत्र में प्रस्तावित कृषि उपज मंडी स्थल का दौरा किया और वहां हो रही अवैध माइनिंग पर संज्ञान लेते हुए मंडी कर्मचारियों से चर्चा कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
राजन विशाल ने हमीरगढ़ स्थित ओसवाल फासकेम इंडिया लिमिटेड कंपनी का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने फैक्ट्री में निर्मित उर्वरकों की उत्पादन प्रक्रिया, प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली और गुणवत्ता परीक्षण की जानकारी ली। उन्होंने फैक्ट्री में उपलब्ध स्टॉक का भी अवलोकन किया ।
शासन सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उर्वरक विनिर्माताओं एवं विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का समय-समय पर निरीक्षण करें और गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करें । साथ ही टैगिंग करने वाले एवं निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories