जयपुर । वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर के हल्दीना स्थित राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत कर अभियान का शुभारम्भ किया तथा प्रकृति के संरक्षण हेतु महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को एक पेड मां के नाम अभियान एवं हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण करने
जयपुर । वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर के हल्दीना स्थित राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत कर अभियान का शुभारम्भ किया तथा प्रकृति के संरक्षण हेतु महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को एक पेड मां के नाम अभियान एवं हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया ।
मंत्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से सारा विश्व चिंतित है क्योंकि प्रकृति से मानव से बहुत ही लिया तो है किंतु धरती मां को लौटाया कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड मां के नाम अभियान शुरू कर राजस्थान को 3 करोड पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था, जिसको पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विगत वर्ष सम्पूर्ण राजस्थान में 7 करोड 35 लाख पौधे लगाकर देश में प्रथम स्थान अर्जित किया, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कर प्रदेशवासियों का उत्साहवर्धन किया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में इस वर्ष 2 करोड पौधे लगाए जा चुके हैं तथा कल हरियाली तीज पर सम्पूर्ण राजस्थान में 2.50 करोड पौधे लगाकर प्रकृति को संरक्षित करने का कार्य किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि एक पेड़ एक दिन योजना को हम सबको अमल में लाना है और सम्पूर्ण राजस्थान को हरित राजस्थान बनाना है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार जिस प्रकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही है उससे राजस्थान को आने वाले समय में मरू प्रदेश ना कहा जाकर हरियालो राजस्थान के रूप में जाना जाएगा । उन्होंने विद्यार्थियों से प्रकृति के संरक्षण में पौधारोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक मां अपने बच्चों का लालन-पालन करती है उसी प्रकार हमें पौधारोपण का संकल्प लेकर पौधा लगाने तथा उसका रखरखाव करना चाहिए । उन्होंने विश्वविद्यालय में 10 नए विभाग खोलने हेतु सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान मंत्री शर्मा ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।