728 x 90

बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने ली समीक्षा बैठक— फ्लेगशिप योजनाओं की प्राथमिकता से प्रभावी मॉनिटरिंग करें, समय पर क्रियान्वित कर पात्र लोगों को लाभ पहुंचाएं – प्रभारी मंत्री

बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने ली समीक्षा बैठक— फ्लेगशिप योजनाओं की प्राथमिकता से प्रभावी मॉनिटरिंग करें, समय पर क्रियान्वित कर पात्र लोगों को लाभ पहुंचाएं – प्रभारी मंत्री

जयपुर । पशुपालन, गोपालन और देवस्थान मंत्री तथा बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री  जोराराम कुमात ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप फ्लेगशिप योजनाओं की प्राथमिकता से प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । प्रभारी मंत्री शनिवार को यहां जिला कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में विधायक आदूराम मेघवाल और

जयपुर । पशुपालन, गोपालन और देवस्थान मंत्री तथा बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री  जोराराम कुमात ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप फ्लेगशिप योजनाओं की प्राथमिकता से प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । प्रभारी मंत्री शनिवार को यहां जिला कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में विधायक आदूराम मेघवाल और रविन्द्र भाटी सहित जिला कलक्टर टीना डाबी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे ।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जनहित की अधिक महत्व वाली योजनाओं को फ्लेगशिप के रूप में चिह्नित कर प्राथमिकता पर रखा है, ताकि उनकी समय पर क्रियान्विति हो और आमजन को योजनाओं का त्वरित लाभ मिले। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी इनकी निरन्तर प्रभावी मॉनिटरिंग करें, समय पर भुगतान प्रक्रिया पूर्ण कराएं और हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाएं ।
प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए सभी पात्र परिवारों की ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग शीघ्र कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत एवं ब्लॉकवार गहन मॉनिटरिंग करें । उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग के अभाव में योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने गिवअप अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए । उन्होंने जोधपुर वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक को लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 100 प्रतिशत कवरेज करने के निर्देश दिए । उन्होंने कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए । उन्होंने कुसुम योजनाओं के विभिन्न कंपोनेंट की प्रगति पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वामित्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, लाडो योजना, स्कूटी वितरण सहित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए । उन्होंने ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत हुए एमओयू के क्रियान्वयन की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि यदि क्रियान्वयन में कहीं कोई समस्या आती हो तो उसे तुरंत उच्च स्तर पर अवगत कराएं ।
असुरक्षित भवनों को चिह्नित कर सुरक्षा दृष्टिकोण से उचित कदम उठाएं—
जिला प्रभारी मंत्री ने बरसात के मौसम को देखते हुए विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों एवं अन्य राजकीय भवनों की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असुरक्षित भवनों का निरीक्षण कराकर चिह्नित कराएं और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित कदम उठाएं । उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के जर्जर भवनों में किसी भी स्थिति में बच्चों को नहीं बिठाएं । उन्होंने जल संसाधन विभाग को बांधों का रिसाव आदि की स्थिति का निरीक्षण कर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
पौधारोपण अभियान एवं वन महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा—
प्रभारी मंत्री ने ‘हरियालो राजस्थान’ महा अभियान के अन्तर्गत हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को जिले में आयोजित होने वाले विशेष पौधारोपण अभियान एवं जिला स्तरीय वन महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की और लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने अभियान के दौरान लगाए जाने वाले पौधों की देखभाल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि सभी पेड़ बन सके। उन्होंने पौधारोपण का ‘हरियालो राजस्थान’ मोबाइल ऐप पर जियो टेग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories