728 x 90

प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने पुलिस परेड ग्राउंड में किया वृक्षारोपण, आमजन से की अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील

प्रभारी मंत्री  हीरालाल नागर ने पुलिस परेड ग्राउंड में किया वृक्षारोपण, आमजन से की अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील

जयपुर । ऊर्जा राज्‍यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री  हीरालाल नागर के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को “हरियालो राजस्थान – मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान” एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत बूंदी जिला मुख्‍यालय पर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन हुआ । इस दौरान प्रभारी

जयपुर । ऊर्जा राज्‍यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री  हीरालाल नागर के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को “हरियालो राजस्थान – मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान” एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत बूंदी जिला मुख्‍यालय पर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन हुआ । इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बिल्‍व पत्र का पेड़ लगाया ।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री  नागर ने आमजन से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे आएं और अधिक से अधिक पौधे लगाकर राजस्थान को हरित प्रदेश बनाने में सहभागी बनें । उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह भावी पीढ़ी को स्वच्छ वायु और जलवायु प्रदान करने का पुण्य कार्य भी हैं ।
उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री के आव्‍हान पर लक्ष्‍य निर्धारित किया गया हैं कि पांच साल में 50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्‍य हैं । पिछले साल लगभग साढ़े सात करोड़ पौधे लगाए गए थे । पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना और पौधा जब तक पेड़ न बन जाएं तब तक उनका रख-रखाव करना भी हम सभी की जिम्‍मेदारी हैं । जिस विभाग द्वारा पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी भी जिम्‍मेदारी हैं कि इनका संरक्षण करें । सभी संकल्‍पबद्ध होकर जीवन के खुशियों के पलों में और परिजनों की याद में उनके नाम का पौधा अवश्‍य लगाएं और प्रदेश के वन क्षेत्र को बढ़ाने में अपना योगदान दें । इसी से हरियालो राजस्‍थान की परिकल्‍पना साकार होगी ।
कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि राज्‍य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्‍य को बूंदी में सबसे ज्‍यादा हासिल किया जाएगा । उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दू संस्‍कृति में विधान हैं, अंतिम संस्‍कार लकड़ी से होता है । सभी प्रण लें कि उसके अंतिम संस्‍कार में जो लकड़ी लगेगी वह उसके खुद के द्वारा लगाए गए पेड़ की लकड़ी हो । प्रत्येेक व्यक्ति अपने जीवन काल में बड़ी संख्‍या में पौधे लगाए ।
इस दौरान जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्‍द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्‍टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहें ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories