प्रकाश कुंज । श्रीनगर खेलो इंडिया योजना की फिट इंडिया पहल के अंतर्गत रविवार को श्रीनगर में साइकिल रैलियां आयोजित की गई । श्रीनगर सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने लाल चौक से शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) तक साइकिल रैली निकाली जबकि सीमा सुरक्षा बल कश्मीर फ्रंटियर ने निशात गार्डन से एक मेगा
प्रकाश कुंज । श्रीनगर खेलो इंडिया योजना की फिट इंडिया पहल के अंतर्गत रविवार को श्रीनगर में साइकिल रैलियां आयोजित की गई ।
श्रीनगर सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने लाल चौक से शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) तक साइकिल रैली निकाली जबकि सीमा सुरक्षा बल कश्मीर फ्रंटियर ने निशात गार्डन से एक मेगा साइकिल रैली का आयोजन किया ।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि खेलो इंडिया योजना की फिट इंडिया पहल और विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग द्वारा बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के सहयोग से संयुक्त रूप से एक मेगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में गणमान्य लोगों, स्थानीय युवाओं, नागरिकों और बीएसएफ कर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और उसके बाद राष्ट्रगान से हुई। भारतीय सशस्त्र बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल का मौन रखा गया
इस अवसर पर श्रीनगर बीएसएफ के डीआईजी रघुबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने श्रीनगर के निशात गार्डन से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस रैली में 200 साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया जो डल झील से होते हुए बॉटनिकल गार्डन में समाप्त हुई ।
प्रवक्ता ने कहा कि साइकिल चालक तिरंगा लेकर चल रहे थे और रास्ते में कई जगहों पर स्थानीय निवासियों ने उनका गर्मजोशी और देशभक्ति के साथ स्वागत किया । इस आयोजन ने सभी प्रतिभागियों में उत्साह, राष्ट्रीय गौरव और एकता की गहरी भावना को बढ़ावा दिया ।
डीआईजी बीएसएफ ने रैली को उन बहादुर सैनिकों को समर्पित किया जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया तथा दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक में उनके असाधारण पराक्रम, समर्पण और लचीलेपन की बात की। श्री सिंह ने कहा, “कारगिल विजय दिवस हमें हमारे वीरों के अदम्य साहस एवं सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है । उनकी विरासत को याद रखना तथा उसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है ।”
इसी प्रकार श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ ने लाल चौक घंटाघर से एसकेआईसीसी श्रीनगर तक एक साइकिल रैली का आयोजन किया। सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं कर्मियों ने उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ इस साइकिल अभियान में हिस्सा लिया ।
रैली का शुभारंभ श्रीनगर दक्षिण सीआरपीएफ के डीआईजी पीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया ।