728 x 90

तुर्की के जंगलों में भीषण आग

तुर्की के जंगलों में भीषण आग

प्रकाश कुंज । इस्तांबुल   तुर्की के दो जंगलों में लगी भीषण आग के कारण बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों से विस्थापित होने पर मजबूर होना पड़ा है । स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को देश के बुर्सा और काराबुक प्रांत के जंगल आग की चपेट में आ गए । तेज़ हवाओं के

प्रकाश कुंज । इस्तांबुल   तुर्की के दो जंगलों में लगी भीषण आग के कारण बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों से विस्थापित होने पर मजबूर होना पड़ा है ।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को देश के बुर्सा और काराबुक प्रांत के जंगल आग की चपेट में आ गए । तेज़ हवाओं के कारण आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिसके कारण वहां बड़े पैमाने पर लोगों को घरों से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर ले जाना पड़ा । सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियां भी आग में घिर गयीं ।

तुर्की के कृषि एवं वानिकी मंत्री इब्राहिम युमाकली ने शनिवार को बताया कि देश भर में 76 जगहों पर आग की घटनाएं सामने आईं। उन्होंने अत्यधिक गर्मी और “अत्यधिक जोखिम” वाली स्थितियों को आग का कारण बताया ।

विदित हो कि शनिवार को बर्सा में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और काराबुक में 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया । अगले दो दिनों में तापमान और भी अधिक रहने का अनुमान है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories