प्रकाश कुंज । राइन-रुहर (जर्मनी) भारतीय एथलीट प्रवीण चित्रवेल ने पुरुष ट्रिपल जंप स्पर्धा और सीमा ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीते । एफआईएसयू विश्व विश्वविद्यालय खेलों में शनिवार को भारत ने एथलीट वर्ग में दो रजत पदक जीते। प्रवीण चित्रवेल ने पुरुष ट्रिपल जंप में 16.66
प्रकाश कुंज । राइन-रुहर (जर्मनी) भारतीय एथलीट प्रवीण चित्रवेल ने पुरुष ट्रिपल जंप स्पर्धा और सीमा ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीते ।
एफआईएसयू विश्व विश्वविद्यालय खेलों में शनिवार को भारत ने एथलीट वर्ग में दो रजत पदक जीते। प्रवीण चित्रवेल ने पुरुष ट्रिपल जंप में 16.66 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया ।
ऑस्ट्रेलिया के कॉनर मर्फी ने 16.77 मीटर की सीजन सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। प्रवीण की बाकी छलांगे 16.62 मीटर, 16.28 मीटर रहीं और तीन बार उन्होंने फाउल किया ।
प्रवीण भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर हैं, उन्होंने 17.37 मीटर की छलांग 2023 में क्यूबा और फिर इस साल कोच्चि में फेडरेशन कप में लगाई थी । इस सीजन में प्रवीण का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है । उन्होंने फरवरी में नेशनल गेम्स जीता, दो बार 17 मीटर से अधिक छलांग लगाई । एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता और इसी महीने एक यूरोपीय प्रतियोगिता में भी टॉप किया । वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं ।
उधर, सीमा ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में 15:35.86 मिनट का समय निकालकर रजत पदक जीता । यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है ।
फ्रांस की जूलिया डेविड-स्मिथ ने 15:34.57 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ स्वर्ण पदक जीता ।
टूर्नामेंट में इन दो पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या नौ हो गयी है ।