728 x 90

*मीरा दर्शन यात्रा के जयपुर पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत व माता मीरा का वंदन कार्यक्रम*

*मीरा दर्शन यात्रा के जयपुर पहुचने पर  हुआ भव्य स्वागत व   माता मीरा का वंदन कार्यक्रम*

प्रकाश कुंज । जयपुर  श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जा रही मीरा दर्शन यात्रा के दूसरे दिन जयपुर  पहुचने पर   सभी जाति वर्ग के लोगों द्वारा स्वागत किया गया और माता मीरा का वंदन कार्यक्रम  श्री क्षत्रिय युवक संघ के केन्द्रीय कार्यालय संघ शक्ति मे आयोजित

प्रकाश कुंज । जयपुर  श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जा रही मीरा दर्शन यात्रा के दूसरे दिन जयपुर  पहुचने पर   सभी जाति वर्ग के लोगों द्वारा स्वागत किया गया और माता मीरा का वंदन कार्यक्रम  श्री क्षत्रिय युवक संघ के केन्द्रीय कार्यालय संघ शक्ति मे आयोजित किया गया ।
जिसमें श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन के  संयोजक महावीर  सिंह  सरवडी ने बताया कि मीरा न केवल भक्ति की प्रतीक है अपितु माता मीरा की भक्ति के तेज और प्रताप  से वे  समाजिक समरसता की भी वाहक है आज मीरा के प्रति हर वर्ग मान सम्मान रखता है और उनके द्वारा  सिद्ध किये गए मार्ग पर चलने का प्रयत्न करते हैं साथ ही आज भी मीरा नगरी मेडता मे चारभुजा नाथ का प्रथम बाल भोग दलित परिवारों द्वारा लगाया जाता है सैकड़ों वर्षों से जो सामाजिक समरसता का प्रतीक है और माता मीरा के प्रति सभी का श्रृद्धा भाव है ।  माता मीरा ने एक पुत्री के रूप में बाल्यकाल मेडता मे व्यतीत किया जहाँ मीरां बाई सा के दादोसा मेड़ता संस्थापक राव दूदा ने बचपन से ही उन्हें भक्ति के क्षेत्र में आगे बढने मे सहयोग किया और उनकी हर जिज्ञासा, प्रश्न का समुचित समाधान करते हुए उनके लिए अपने आराध्य श्री कृष्ण की भक्ति की सम्पूर्ण व्यवस्था की और मेडता मे अखण्ड रुप से संत महात्माओं का आवागमन होता रहता था जिससे मीरा के मार्ग को पुष्ट होने मे सहायता मिली   शादी के पश्चात चितौड़गढ़ जाने पर  ससुर राणा सांगा द्वारा  पूर्ण मान सम्मान देते हुए इनके भक्ति करने मे जिस भी साधन की आवश्यकता हुई वे सभी अविलंब उपलब्ध करवाई जाती थी  ससुर होकर भी राणा सांगा ने अपनी पुत्रवधु को श्रृद्धा भाव से पूर्ण सत्कार किया ।
मीरा के पति भोजराज तो संसार में पति धर्म के बेजोड़ उदाहरण है हमेशा पत्नी धर्म की चर्चा होती है परन्तु युवराज भोजराज ने पति के धर्म की वह लक्ष्मण रेखा खींची जो आजतक सभी के लिए  मिशाल है कि एक पति अपनी पत्नी के ईश्वर पथ पर बढते कदमों से किस प्रकार कदम मिलाते हुए पूर्ण श्रृद्धा से जीवनपर्यन्त मीरा के संरक्षण करते हुए कार्य किया ।
 माँ मीरा को पीहर और ससुराल पक्ष से भक्ति पथ में  पूर्ण सहयोग मिला राणा सांगा की मृत्यु के बाद दो तीन वर्षों का कष्ट मिला था परन्तु केवल कष्ट के नकारात्मक पहलु को हमे स्वीकार करते हुए उनके पीहर और ससुराल पक्ष के जो सकारात्मक भाव के सहयोग किया उसको भी स्मरण करना होगा  उनके भी उस भक्ति भाव का वंदन करते हुए  ही हम माता  मीरा के प्रति वंदन के भाव के साथ इस यात्रा को सार्थक कर सकते हैं ।
राजस्थान विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मेरा जन्म उसी राठौड़ कुल मे हुआ जिस कुल मे माता मीरा ने अवतार लेकर इस भारतभूमि को भक्ति का सच्चा मार्गदर्शन किया ऐसे कुल परम्परा मे जन्म लेना मेरे लिए अहोभाग्य है और हम सभी को माता मीरा सी तन्मयता से जीवन पथ मे अपने लौकिक कार्य करते हुए ईश्वर की  और बढना चाहिए जिससे जीवन सार्थक हो सके ।
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के रेवत सिंह पाटोदा ने बताया कि  ये मीरा दर्शन यात्रा वर्तमान मे कुछ समय से माता मीरा के प्रति चलरहे दुष्प्रचार के कारण श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवकों के मन मे उत्पन्न ठीस को किस प्रकार दूर किया जाये और जन जन तक माता मीरा के जीवन चरित को  किस  प्रकार बताया जाए  उसी विचार का ही परिणाम है और इस विचार ने मुर्त रुप लिया और  श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन को ये दायित्व दिया गया जिसके अनुसार ही ये यात्रा दो दिन से मेडता से रवाना होकर आज जयपुर पहुचीं है और कल इसका समापन वृंदावन मे होगा जहाँ माता मीरा ने काफी वर्ष तक साधना की थी ।
मीरा दर्शन यात्रा  का श्री क्षत्रिय युवक संघ कार्यालय मे वंदन कार्यक्रम के पश्चात वाहन रैली के रूप में जगत शिरोमणि मंदिर पहुची उसी दौरान राजस्थान की उपमुख्यमंत्री  दिया कुमारी द्वारा त्रिपोलिया मे भव्य स्वागत किया गया और उपमुख्यमंत्री द्वारा वंदन कार्यक्रम किया गया व सभी मीरा दर्शन यात्रा की  टीम को इस शुभ कार्य के लिए साधुवाद दिया ।
भाजपा  महामंत्री श्रवण सिंह बगडी सम्पूर्ण यात्रा मे साथ रहे । जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया जोबनेर कालवाड और झोटवाड़ा सहित सम्पूर्ण शहर में पुष्प वर्षा द्वारा  मीरा दर्शन यात्रा के रथ  का हार्दिक स्वागत किया गया ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories