प्रकाश कुंज । देहरादून उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतिम और द्वितीय चरण के चुनावों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से राज्य के तीन जनपदों को छोड़कर मतदान शुरू हुआ । द्वितीय चरण के 4709 मतदान स्थलों पर कुल 21 लाख, 57 हजार, 199 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे । इनमें 10 लाख, 45 हजार,
प्रकाश कुंज । देहरादून उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतिम और द्वितीय चरण के चुनावों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से राज्य के तीन जनपदों को छोड़कर मतदान शुरू हुआ ।
द्वितीय चरण के 4709 मतदान स्थलों पर कुल 21 लाख, 57 हजार, 199 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे । इनमें 10 लाख, 45 हजार, 643 महिला, 11 लाख, 11 हजार 490 पुरूष तथा 66 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इस बार कुल 14751 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ।
उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई को पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है । इसलिए 12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है । जबकि हरिद्वार जनपद पहले से ही त्रिस्तरीय चुनाव की परिधि से बाहर है ।