प्रकाश कुंज । रांची झारखंड में रांची से अपहृत स्कूली छात्रा को पुलिस ने रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से आज बरामद कर लिया । पुलिस के डर से अपराधी छात्रा को सड़क पर फेंक कर भाग गए। पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है। रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने
प्रकाश कुंज । रांची झारखंड में रांची से अपहृत स्कूली छात्रा को पुलिस ने रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से आज बरामद कर लिया ।
पुलिस के डर से अपराधी छात्रा को सड़क पर फेंक कर भाग गए। पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है। रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने छात्रा की बरामदगी की पुष्टि की है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की की बरामदगी में मांडू थाना प्रभारी सदानंद की बहादुरी सामने आई है । रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि रांची पुलिस को लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी । इसके बाद पूरी रामगढ़ पुलिस सड़क पर निगरानी कर रही थी । इसी बीच मांडू और कुजू के बीच एक कार 150 किलोमीटर की रफ्तार से भागती हुई दिखाई दी । मांडू थाना प्रभारी सदानंद ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।पुलिस को पीछा करते देख अपराधी कार को और भी तेज भगाने लगे। इसी बीच कार भागते हुए एक भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच गई ।
इस दौरान पुलिस ने अपनी कार से अपराधियों के कार में टक्कर भी मारीलेकिन अपराधी नहीं रुके । इसके बाद थाना प्रभारी सदानंद ने अपनी पिस्तौल निकाली और अपराधियों पर निशाना साधा । इसी दौरान उन्होंने कार की पिछली सीट पर छात्रा को देखा, जिसे अपराधियों ने बंधक बना रखा था । इसके बाद थाना प्रभारी ने छात्रा को गोली लगने के डर से गोली नहीं चलाई । हालांकि, उनकी पिस्तौल और बाकी पुलिस के डर से अपराधियों ने छात्रा को चलती कार से कुजू में बैंक के पास सड़क पर फेंक दिया ।
एसपी ने बताया कि छात्रा बिल्कुल सुरक्षित है । पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है । हजारीबाग पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही है । उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा ।