जयपुर । शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने मंगलवार को जयपुर जिले की जालसू पंचायत समिति भवन में आयोजित कृषि विभाग के उपखंड स्तरीय एक दिवसीय स्टॉफ प्रशिक्षण (क्लस्टर बैठक) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कृषि से जुड़ी जमीनी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने
जयपुर । शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने मंगलवार को जयपुर जिले की जालसू पंचायत समिति भवन में आयोजित कृषि विभाग के उपखंड स्तरीय एक दिवसीय स्टॉफ प्रशिक्षण (क्लस्टर बैठक) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कृषि से जुड़ी जमीनी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए ।
शासन सचिव ने कहा कि किसानों को विभागीय सिफ़ारिश से अधिक उर्वरक उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाए और सॉयल हेल्थ कार्ड के अनुसार उर्वरकों के संतुलित उपयोग की सलाह दी जाए। साथ ही 50 बैग्स से अधिक उर्वरक खरीदने वाले किसानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने सहायक कृषि अधिकारियों व कृषि पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपनी दैनिक डायरी में क्षेत्रीय कृषि परिदृश्य का समुचित विवरण दर्ज करें और विभागीय योजनाओं से संबंधित पंजिकाओं को अद्यतन रखें। उन्होंने अधिकारियों से अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया ।
विशाल ने बीज मिनीकिट वितरण के लिए निर्धारित कमेटी की बैठक आयोजित कर, दिशा निर्देशों के अनुसार पात्र किसानों का चयन कर मिनीकिट वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘कृषि ज्ञान धारा’ कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने और मंडी भावों की जानकारी वाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने के लिए कहा ।
शासन सचिव ने ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से क्षेत्र में अधिकाधिक पौधारोपण करने और किसानों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया । साथ ही एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) को सशक्त बनाने व नए एफपीओ के गठन के लिए किसानों को प्रेरित करने पर बल दिया । उन्होंने किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर की जानकारी देकर आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश भी दिए ।