728 x 90

आर-कैट में इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ

आर-कैट में इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ

जयपुर । सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संचालित राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) में दो दिवसीय इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को किया गया । इस प्रतियोगिता में जयपुर के 15 कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, तकनीकी ज्ञान और ऑडियो-विजुअल आधारित प्रश्नोत्तरी के विभिन्न राउंड

जयपुर । सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संचालित राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) में दो दिवसीय इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को किया गया ।
इस प्रतियोगिता में जयपुर के 15 कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, तकनीकी ज्ञान और ऑडियो-विजुअल आधारित प्रश्नोत्तरी के विभिन्न राउंड शामिल हैं । आर-कैट के कार्यकारी निदेशक  संजय सिंघल ने बताया कि बुधवार को नॉकआउट राउंड आयोजित हुआ, जिसमें से 6 टीमें अगले राउंड के लिए चुनी गईं। गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल राउंड होंगे ।
 
विजेता टीमों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
विजेता टीम को 21,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 15,000 रुपये और तृतीय स्थान के लिए 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी ।  सिंघल ने बताया कि यह क्विज प्रतियोगिता विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्रों को अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने, एक-दूसरे से सीखने और उद्योग से जुड़ी शिक्षण प्रक्रियाओं से परिचित होने का अवसर प्रदान करेगी। इससे युवाओं में ज्ञान, जिज्ञासा और प्रतिस्पर्धी भावना का विकास होगा, जो उनके भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक है ।
युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बना रहा आर-कैट
आर-कैट प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है । इसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी उन्नत तकनीकों में वैश्विक स्तर की प्रतिभा विकसित करना है । आर-कैट रेड हैट, सैस, ईएसआरआई, फाइटेक जैसे प्रमुख भागीदारों और माइक्रोसॉफ्ट, एडब्ल्यूएस, ओरेकल, एडोबी आदि के सहयोग से वैश्विक मान्यता प्राप्त प्रमाणन पाठ्यक्रम प्रदान कर रहा है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories