728 x 90

जापानी शहर किरिशिमा में भारी बारिश की आपातकालीन चेतावनी जारी

जापानी शहर किरिशिमा में भारी बारिश की आपातकालीन चेतावनी जारी

प्रकाश कुंज ।  टोक्यो   जापान की मौसम एजेंसी ने शुक्रवार सुबह दक्षिण-पश्चिमी कागोशिमा प्रान्त के किरिशिमा शहर में भारी बारिश की आपातकालीन चेतावनी जारी की तथा निचले इलाकों में भूस्खलन, बाढ़ तथा नदियों के उफान पर होने की उच्चतम स्तर की सावधानी बरतने का आह्वान किया । जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, देश

प्रकाश कुंज ।  टोक्यो   जापान की मौसम एजेंसी ने शुक्रवार सुबह दक्षिण-पश्चिमी कागोशिमा प्रान्त के किरिशिमा शहर में भारी बारिश की आपातकालीन चेतावनी जारी की तथा निचले इलाकों में भूस्खलन, बाढ़ तथा नदियों के उफान पर होने की उच्चतम स्तर की सावधानी बरतने का आह्वान किया ।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, देश की पांच-स्तरीय आपदा चेतावनी प्रणाली में इस वर्ष पहली बार उच्चतम स्तर की चेतावनी किरिशिमा में रिकॉर्ड बारिश दर्ज होने के बाद जारी की गई ।

किरीशिमा के एक हिस्से में आज स्थानीय समयानुसार सुबह तीन बजे तक 107.5 मिमी बारिश दर्ज की गई जो उस जगह पर अब तक की सबसे भारी बारिश है । 12 घंटों में कुल बारिश 480 मिमी से ज़्यादा हो गई जो शहर में अगस्त के औसत से लगभग 1.8 गुना ज़्यादा है ।

जेएमए ने कहा कि कागोशिमा सहित क्यूशू क्षेत्र में रविवार तक मूसलाधार बारिश जारी रहने की उम्मीद है । इसने कहा कि शनिवार सुबह तक 24 घंटों में दक्षिणी क्यूशू में 200 मिमी और उत्तरी क्यूशू में 120 मिमी बारिश होने का अनुमान है ।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है क्योंकि प्रभावित क्षेत्रों में खतरनाक स्थितियां पहले से ही मौजूद हो सकती हैं ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories