-कमला चैरिटेबल ट्रस्ट के रक्षा सूत्र कार्यक्रम में केसी घुमरिया सम्मानित जयपुर. कमला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज यहां रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं सेवानिवृत आईआरएस अधिकारी केसी घुमरिया का उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया । कार्यकम में
-कमला चैरिटेबल ट्रस्ट के रक्षा सूत्र कार्यक्रम में केसी घुमरिया सम्मानित
जयपुर. कमला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज यहां रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं सेवानिवृत आईआरएस अधिकारी केसी घुमरिया का उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया ।
कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए घुमरिया ने उपस्थित जनों से सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहने और मानव सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया ।
बता दें कि कमला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 2016 से जरुरतमंद लोगों के लिए निवाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका प्रतिदिन 500 से 600 लोगों के लिए अस्पताल में मरीजों या उनकी देखभाल करने वालो के लिए मुफ्त भोजन आपूर्ति की जा रही है । घुमरिया ने अपने संबोधन में समाज सेवा का महत्व समझाया। साथ ही सामाजिक कार्यों से सदैव जुड़े रहने और हर संभव मदद के प्रति आश्वस्त किया ।