728 x 90

देश विरोधी ताकतों के दबाव में राहुल गांधी, इंडिया गठबंधन लोकतंत्र को बदनाम कर रहे है: शिवराज

देश विरोधी ताकतों के दबाव में राहुल गांधी, इंडिया गठबंधन लोकतंत्र को बदनाम कर रहे है: शिवराज

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहले विदेशों में जाकर देश को बदनाम किया और अब चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे हैं । चौहान ने सोमवार को

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहले विदेशों में जाकर देश को बदनाम किया और अब चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे हैं ।

चौहान ने सोमवार को यहां जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि  गांधी और इंडिया गठबंधन देश विरोधी ताकतों के दबाव में लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं । उन्होंने कहा, “  गांधी ने पहले विदेशों में जाकर देश को बदनाम किया, चुनाव आयोग को बदनाम किया, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को बदनाम किया, सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया और सेना के शौर्य पर सवाल खड़े किये । ”

श्री चौहान ने कहा, “ वे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वे संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे अराजकता फैलाना चाहते हैं । ”

उन्होंने कहा, “ राहुल गांधी बार-बार झूठ बोल रहे हैं, ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोला और जब सेना ने सारे तथ्य सामने रखे तो उनकी बोलती बंद हो गयी ।   पहले उन्होंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाये कि ईवीएम के कारण वह चुनाव हारते हैं, सबूत मांगे, तो सबूत दिये नहीं ।   उच्चतम न्यायालय ने बाद में फटकार लगायी तो मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए ।   अब ईवीएम छोड़ दिया, अब मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर आ गये, अब मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं । ”

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “ मैं राहुल गांधी, कांग्रेस के नेताओं और इंडिया गठबंधन से पूछना चाहता हूं, क्या कर्नाटक में कांग्रेस मतदाता सूचियों की गड़बड़ियों के कारण जीती ?  क्या तेलंगाना में चुनाव आयोग की गलती के कारण जीती ? क्या हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस चुनाव आयोग और मतदाता सूची की गड़बड़ियों और गलतियों के कारण जीती ? क्या द्रमुक गठबंधन तमिलनाडु में मतदाता सूचियों की गड़बड़ियों के कारण जीता ?  क्या झारखंड में इंडिया गठबंधन हेमंत सोरेन की सरकार मतदाता सूचियों की गड़बड़ियों के कारण बनी ? ”

उन्होंने कहा, “ राहुल जी, क्या आप भी मतदाता सूची की गड़बड़ियों के कारण चुनाव जीते ? क्या प्रियंका गांधी वाड्रा भी मतदाता सूची की गड़बड़ियों के कारण चुनाव जीतीं हैं ? क्या अखिलेश यादव भी मतदाता सूची की गड़बड़ियों के कारण जीते हैं ? आप आरोप लगाते हो और भाग जाते हो ।”

चौहान ने कहा, “ चुनाव आयोग आपसे (श्री गांधी) हलफनामा मांग रहा है, आपको दिक्कत क्या है, हलफनामा देने में, लेकिन आप हलफनामा नहीं देना चाहते हैं । आप देश के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । देश को बदनाम, लोकतंत्र को बदनाम करके उसे कमजोर करने का पाप कर रहे हैं । आप जीतो तो सब ठीक है, आप हारो तो सब खराब है । मैं, देश की जनता को सावधान करना चाहता हूं, इनकी साजिशों से सावधान रहें। ये देश को कमजोर और बदनाम करने का पाप कर रहे हैं । ”

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories