728 x 90

क्रिकेटर रोहित की स्मृति में फ्रेंडली मैच खेला गया

क्रिकेटर रोहित की स्मृति में फ्रेंडली मैच खेला गया

प्रकाश कुंज ।  जयपुर. रोहित क्रिकेट क्लब द्वारा पूर्व क्रिकेटर रोहित नरवाल की स्मृति में लालकोठी स्थित प्रताप नर्सरी क्रिकेट मैदान में 20-20 ओवर का फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया । जिसमें राधेश्याम की कप्तानी वाली टीम ने ये मुकाबला 62 रन से जीता । मैच में भारत कुंडवारिया ऑल राउंड प्रदर्शन करके मैन ऑफ

प्रकाश कुंज ।  जयपुर. रोहित क्रिकेट क्लब द्वारा पूर्व क्रिकेटर रोहित नरवाल की स्मृति में लालकोठी स्थित प्रताप नर्सरी क्रिकेट मैदान में 20-20 ओवर का फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया ।

जिसमें राधेश्याम की कप्तानी वाली टीम ने ये मुकाबला 62 रन से जीता । मैच में भारत कुंडवारिया ऑल राउंड प्रदर्शन करके मैन ऑफ द मैच रहे । विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजस्थान नेशनल स्पोर्ट्स संघ प्रभारी डॉ. ओपी टांक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।

डॉ. टांक ने विजेता और उप विजेता टीम को ग्यारह-ग्यारह सौ रुपए प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया । वहीं अतिथि गोविंद खोड़ा, हेमराज नरवाल, अशोक शर्मा व हेमराज खींची ने अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories