प्रकाश कुंज । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस विभाग में अभी हाल ही में बड़े स्तर पर की गई पुलिस भर्ती में पलीता लगाते हुए आगरा के गांव करणपुरी जैतपुर कलां निवासी एक महिला मीनाक्षी को थाना सदर बाजार पुलिस ने आरक्षी पद के फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी
प्रकाश कुंज । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस विभाग में अभी हाल ही में बड़े स्तर पर की गई पुलिस भर्ती में पलीता लगाते हुए आगरा के गांव करणपुरी जैतपुर कलां निवासी एक महिला मीनाक्षी को थाना सदर बाजार पुलिस ने आरक्षी पद के फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने मंगलवार को बताया कि सहारनपुर पुलिस लाइन में 17 जून को नए नियुक्त किए गए आरक्षियों ने आना शुरू किया था। सहारनपुर में 250 की नियुक्ति की गई लेकिन सूची में 251 नाम पाए गए। जांच करने पर पता चला कि मीनाक्षी का पत्र फर्जी तरीके से तैयार किया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया गया।
उससे पूछताछ के आधार पर फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वालों के बारे में पुलिस जांच एवं कार्रवाई कर रही है।