प्रकाश कुंज । बहराइच उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के जमुनिहा गांव में बुधवार सुबह एक तेंदुए ने खेत जा रहे किसान पर हमला कर दिया । जानकारी के अनुसार, गन्ने के खेत में छिपी मादा तेंदुए ने अपने दो शावकों के साथ किसान पर अचानक हमला किया । अपनी जान
प्रकाश कुंज । बहराइच उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के जमुनिहा गांव में बुधवार सुबह एक तेंदुए ने खेत जा रहे किसान पर हमला कर दिया ।
जानकारी के अनुसार, गन्ने के खेत में छिपी मादा तेंदुए ने अपने दो शावकों के साथ किसान पर अचानक हमला किया । अपनी जान बचाने के लिए किसान रमेश (40) ने शोर मचाया और तेंदुए से संघर्ष किया। लगभग दो मिनट तक चले भीषण संघर्ष के बाद तेंदुआ अपने शावकों के साथ दूसरी ओर भाग गया ।
इस हमले में रमेश के दोनों हाथों पर पंजों के गहरे जख्म आए हैं । स्थानीय लोग उसे प्राथमिक चिकित्सा के लिए पीएचसी सुजौली ले गए हैं। घटनास्थल से मादा तेंदुए और उसके शावकों के पैरों के निशान मिले हैं ।
पूर्व प्रधान कट्टर सिंह ने बताया कि मादा तेंदुआ पिछले कई दिनों से गांव में दिखाई दे रही है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है । कतर्नियाघाट के प्रभारी रेंजर दीपक मिश्रा ने बताया कि वन विभाग की टीम को तुरंत घटना की जानकारी दे दी गई है । टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण करेगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।