प्रकाश कुंज । बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला कारागार में बुधवार को एक कैदी की अचानक तबियत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोण्डा जिला निवासी बृजेश अवस्थी बस्ती जिला कारागार में कुछ समय से न्यायिक हिरासत में
प्रकाश कुंज । बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला कारागार में बुधवार को एक कैदी की अचानक तबियत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोण्डा जिला निवासी बृजेश अवस्थी बस्ती जिला कारागार में कुछ समय से न्यायिक हिरासत में था। बुधवार की सुबह उसके सीने में अचानक दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें जिला कारागार से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।
बृजेश अवस्थी के विरूद्ध कई गम्भीर धाराओं में गोण्डा जिले में लगभग 40 मुकदमें दर्ज है। दिसम्बर 2024 में इनको गोण्डा जेल से बस्ती जिला कारागार में शिफ्ट किया गया था तब से ये बस्ती जिला कारागार में बन्द था।