728 x 90

अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के ठिकानों पर एसीबी का छापा

अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के ठिकानों पर एसीबी का छापा

प्रकाश कुंज ।  जयपुर   राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बहरोड़-कोटपुतली जिले में नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा में पदस्थापित अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार सुबह उनके एवं अन्य के कई ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी शुरू की है। एसीबी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसीबी की

प्रकाश कुंज ।  जयपुर   राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बहरोड़-कोटपुतली जिले में नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा में पदस्थापित अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार सुबह उनके एवं अन्य के कई ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी शुरू की है।

एसीबी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसीबी की एक दर्जन टीमों द्वारा संदिग्ध अधिकारी के जयपुर शहर, पावटा, शाहपुरा, कोटपुतली, थानागाजी, विराटनगर सहित विभिन्न ठिकानों एवं कार्यालय में सर्च जारी है।

संदिग्ध अधिकारी द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक 273 प्रतिशत आय से अधिक परिसंपत्तियों अर्जित करना प्रकट हुआ है और इस अधिकारी द्वारा जगतपुरा जयपुर में दो लग्जरी फ्लैट कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए में क्रय करना, दीपावास नीमकाथाना में करीब 1.05 हैक्टेयर बीघा भूमि खरीद करना, गढ़ बसई थानागाजी अलवर में अपने परिचित के नाम करीब 15 बीघा भूमि क्रय करके फार्म हाउस विकसित कर करीब 80 लाख रुपए बेनामी रूप से निवेश करना ज्ञात हुआ है।

संदिग्ध अधिकारी एवं उससे संबंधित ठिकानों पर सर्च जारी है उनमें फ्लैट नंबर ई- 503, 504 त्रिमूर्ति एरेना जगतपुरा जयपुर, अधिकारी का निवास स्थान पता सरिस्का पैलेस के पास भृतहरी तिराया ग्राम इंदौक थानागाजी अलवर, अधिकारी का फार्म हाउस खसरा नंबर 95, 97, 98, 100, 103 ग्राम गढ़ बसई थानागाजी अलवर , अधिकारी के नजदीकी व्यक्ति प्रमोद कुमार वर्मा का निवास स्थान पता 4बी 14 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोटपूतली, अधिकारी के नजदीकी व्यक्ति कैलाश गुर्जर का निवासी स्थान वार्ड संख्या तीन हनुमान बगीची के पास अजीतगढ़ रोड शाहपुरा जयपुर, अधिकारी के किराए का मकान का पता अमृत पब्लिक स्कूल के पास डॉक्टर अजय दायमा के मकान के पीछे त्रिवेणी सिटी पावटा, अधिकारी का कार्यालय कक्ष अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पावटा-प्रागपुरा एवं अन्य संबंधित स्थान नगर पालिका पावटा तथा विराट नगर से दस्तावेज उपपंजीयक कार्यालय थानागाजी से तलाशी लेकर दस्तावेज प्राप्त किया जा रहे हैं।

इस मामले में अनुसंधान अधिकारी एसीबी सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान सिंह चौधरी है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories